सोनाबेड़ा जंगल में गौहत्या करते पकड़े गए तीन आरोपी, थाने से मिली जमानत पर बजरंग दल ने जताया विरोध

कांकेर। छत्तीसगढ़ के फरसगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सोनाबेड़ा के जंगलों में गौहत्या का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार कुछ ग्रामीण जंगल में गाय को काटकर मांस तैयार कर रहे थे। इसी दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को सूचना मिली और वे मौके पर पहुंचे। कार्यकर्ताओं को देखते ही आरोपी मौके से फरार हो गए।

बजरंग दल ने इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी और थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। हालांकि, कुछ ही घंटों बाद आरोपियों को थाने से ही जमानत दे दी गई।

बजरंग दल ने जताई नाराजगी

गौहत्या जैसे संवेदनशील मामले में पुलिस की कार्यवाही पर बजरंग दल ने नाराजगी जताई है। संगठन का कहना है कि आरोपियों को जेल भेजने के बजाय थाने से ही जमानत देने से गलत संदेश जा रहा है। उन्होंने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

एएसपी का बयान – फॉर्मल अरेस्टिंग की गई

इस संबंध में एएसपी कौशलेंद्र पटेल ने बताया कि ग्राम सोनाबेड़ा के जंगल में गौहत्या करते पकड़े गए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया था। उनके खिलाफ जो धाराएं लगी थीं, उनमें सुप्रीम कोर्ट के अरणेश कुमार गाइडलाइन का पालन अनिवार्य है। इसी वजह से आरोपियों को नोटिस जारी कर फॉर्मल अरेस्टिंग की गई और जमानत दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *