रायपुर। राजधानी रायपुर के गुलमोहर पार्क इलाके में रविवार शाम एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जिसने पूरे इलाके को झकझोर दिया। खुले सीवरेज गड्ढे में खेलते समय तीन मासूम बच्चे गिर गए, जिनमें 7 साल के दिव्यांश की मौके पर ही मौत हो गई। दो अन्य बच्चे घायल हैं और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया हादसे का पूरा मंजर
घटना शाम 5 बजे की है, जब कॉलोनी निवासी तुलसी राम साहू अपने घर के बाहर बैठे थे। तभी कुछ लोगों ने बताया कि पास के सीवरेज गड्ढे में बच्चे गिर गए हैं। वहां पहुंचने पर उन्होंने देखा कि 5 साल का अंश सेन गड्ढे के पास खड़ा होकर रो रहा था और 6 साल का प्रियांश सेन पानी में छटपटा रहा था। एक बच्चे का कपड़ा बाहर पड़ा था, जिससे अंदेशा हुआ कि एक और बच्चा डूबा हो सकता है।
कॉलोनी के युवक ने बचाई जान, लेकिन दिव्यांश को नहीं बचाया जा सका
स्थिति की गंभीरता को समझते हुए कॉलोनी के ही एक युवक ने हिम्मत दिखाते हुए गड्ढे में छलांग लगाई और तीसरे बच्चे दिव्यांश को बाहर निकाला। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। दिव्यांश के शरीर में कोई हलचल नहीं थी और उसके मुंह से झाग निकल रहा था। सभी बच्चों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दिव्यांश को मृत घोषित कर दिया।
सीएम साय ने जताया दुख, 4 लाख की सहायता राशि की घोषणा
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस हृदयविदारक घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया और दिव्यांश के परिवार को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने रायपुर नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन को घायलों की सतत निगरानी के निर्देश दिए।
डॉक्टरों के अनुसार, अंश और प्रियांश की हालत अब स्थिर है और दोनों बच्चों में सुधार हो रहा है।
माता-पिता का फूटा दर्द: तीन साल की मन्नत का था फल दिव्यांश
दिव्यांश अपने माता-पिता की इकलौती संतान था। उसके पिता ने कहा कि वह बेटे के लिए तीन साल तक मन्नतें करते रहे और पूजा-पाठ कराया था। लेकिन नगर निगम की लापरवाही के कारण उनका सपना चकनाचूर हो गया। मां का रो-रोकर बुरा हाल है, पूरे परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है।