छत्तीसगढ़ में तेज रफ्तार वाहनों की चपेट में आकर हर दिन किसी न किसी की जान जा रही है। ताजा मामला कोरबा जिले से सामने आया है, जहां कटघोरा थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव में बुधवार सुबह एक डस्टर कार और बाइक में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार पति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई।
विजयपुर से आ रहे थे दंपति, लखनपुर में हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, मृतक दंपति विजयपुर गांव से बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। इसी दौरान लखनपुर के पास तेज रफ्तार डस्टर कार ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक उछलकर सड़क के बीचों-बीच जा गिरी और युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
हादसे के बाद सड़क पर फैला खून, राहगीरों की लगी भीड़
हादसे के तुरंत बाद राहगीरों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में डायल 112 की टीम पहुंची और घायल महिला को तत्काल कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। वहां उसका इलाज जारी है। वहीं डस्टर कार चालक को भी मामूली चोटें आई हैं।
तेज रफ्तार पर नहीं लग रहा लगाम, हर दिन हो रहे जानलेवा हादसे
राज्य में सड़क हादसों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। सरकार और प्रशासन द्वारा सख्त ट्रैफिक नियम बनाए जाने के बावजूद रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। कोरबा की यह घटना एक बार फिर सड़क सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर रही है।