कोंडागांव/बीजापुर छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशनों में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। कोंडागांव-नारायणपुर सीमा पर स्थित किलम-बरगुम के घने जंगलों में DRG और STF जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई, जिसमें दो खूंखार नक्सली मारे गए हैं।
मारे गए नक्सली: डिवीसीएम हलदर और एसीएम रामे
पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, मारे गए दोनों नक्सली पूर्व बस्तर डिवीजन के डिवीसीएम हलदर और एसीएम रामे हैं। यह दोनों लंबे समय से सुरक्षा बलों के रडार पर थे। मुठभेड़ स्थल से एक नग एके-47 राइफल सहित भारी मात्रा में गोलाबारूद और नक्सली सामग्री बरामद की गई है। इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।
अबूझमाड़ नेशनल पार्क में दूसरा एनकाउंटर, 3 वर्दीधारी नक्सली ढेर
इसी बीच बीजापुर जिले के अबूझमाड़ इलाके में स्थित नेशनल पार्क में भी एक और मुठभेड़ हुई है। यहां DRG और STF के जवान एरिया डोमिनेशन के दौरान नक्सलियों से भिड़े। इस मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए हैं, जिनमें सभी वर्दीधारी थे।
मारा गया अम्बेली ब्लास्ट का मास्टरमाइंड अनिल पुनेम
मारे गए नक्सलियों में शामिल है:
-
अनिल पुनेम – 5 लाख का इनामी, अम्बेली ब्लास्ट का मास्टरमाइंड, जिसमें 8 जवान शहीद हुए थे।
-
पालो पोडियम – LOS सदस्य
-
दीवान मड़कम – LOS सदस्य
भारी मात्रा में हथियार बरामद
मुठभेड़ स्थल से बरामद हथियारों में शामिल हैं:
-
तीन 12 बोर राइफल
-
एक सिंगल शॉट राइफल
-
बड़ी मात्रा में विस्फोटक, कारतूस, नक्सल पर्चे, यूनिफॉर्म और अन्य सामग्री
सुरक्षाबलों का कॉम्बिंग ऑपरेशन और सर्चिंग अभियान लगातार जारी है।