रायपुर।राजधानी रायपुर में नशे के बढ़ते कारोबार और क्लबों में हो रहे अपराधों को देखते हुए पुलिस ने बड़ा एक्शन प्लान लागू कर दिया है। शहर में नशे की पार्टियों और देर रात तक चलने वाली अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए एसएसपी डॉ. लाल उमेंद सिंह ने होटल, बार और क्लब संचालकों को सख्त चेतावनी दी है। बुधवार को सीविल लाइन स्थित सी-4 भवन में बुलाई गई विशेष बैठक में सभी प्रमुख क्लब, कैफे और होटल मालिकों को कानून और लाइसेंस शर्तों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए।
क्लबों में देर रात तक पार्टी और फ्री शराब पर सख्ती
एसएसपी ने स्पष्ट किया कि बुधवार की रात को आयोजित “गर्ल्स नाइट” में फ्री शराब बांटना तुरंत बंद किया जाए। उन्होंने कहा कि यह प्रवृत्ति अपराधों को बढ़ावा देती है और इससे शहर का माहौल खराब हो रहा है। अब से सभी पार्टी आयोजनों की सूचना पुलिस को देना अनिवार्य कर दिया गया है, और रात 12 बजे के बाद कोई भी कार्यक्रम नहीं चलेगा।
हिस्ट्रीशीटरों और अवैध हथियारों पर निगरानी
एसएसपी सिंह ने क्लबों और होटलों में हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की एंट्री पर पूरी तरह से रोक लगाने के निर्देश दिए। इसके अलावा होटल स्टाफ को यह भी निर्देश दिया गया कि वे अवैध हथियारों की जांच करें, और यदि किसी गतिविधि पर संदेह हो, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। नियम तोड़ने वालों के विरुद्ध सीधा कानूनी एक्शन होगा।
पिछले विवादों से सबक – शहर में बढ़ते क्राइम का केंद्र बन रहे क्लब
रायपुर के कई क्लब और होटल हाल के महीनों में अपराध की घटनाओं का केंद्र बने हैं। चाहे वह वीआईपी रोड का हाईपर क्लब हो या विधानसभा क्षेत्र का क्लब, नशे और वर्चस्व की लड़ाई में कई बार गोलीकांड, मारपीट और विवाद हो चुके हैं। रोहित तोमर, विक्की अग्रवाल जैसे अपराधियों के क्लबों में लगातार आने और हमलों की घटनाएं इस बात का प्रमाण हैं कि क्लब संस्कृति अपराधियों के लिए नया अड्डा बन चुकी है।
एसएसपी का कड़ा संदेश – नियम तोड़ने पर सीधे कार्रवाई
एसएसपी ने कहा, “अब कोई रियायत नहीं दी जाएगी। फ्री ड्रिंक, अफ़्टर पार्टी और संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने पर संबंधित क्लब, होटल या कैफे को बंद किया जा सकता है और एफआईआर भी दर्ज की जाएगी।”