रायपुर। भगवान महावीर स्वामी की जयंती के पावन अवसर पर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मांस और मटन की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। रायपुर नगर निगम ने इस संबंध में स्पष्ट निर्देश जारी करते हुए कहा है कि 10 अप्रैल को किसी भी दुकान, होटल या रेस्टोरेंट में मांस-मटन की बिक्री या परोसे जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
महापौर के निर्देश पर लिया गया फैसला
नगर निगम प्रशासन ने यह निर्णय महापौर एजाज ढेबर के निर्देश पर लिया है। महावीर जयंती जैन समाज के लिए अत्यंत पवित्र पर्व माना जाता है, जिसे देखते हुए धार्मिक भावनाओं का सम्मान करने हेतु यह प्रतिबंध लगाया गया है।
नगर निगम करेगा निगरानी
रायपुर नगर निगम की टीमें शहरभर में अलग-अलग क्षेत्रों में निगरानी करेंगी। यदि किसी दुकान या होटल में मांस-मटन बेचते हुए पाया गया तो संबंधित सामग्री को जब्त कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। इस आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त जुर्माना और दुकान सील किए जाने की भी संभावना है।
होटल व रेस्टोरेंट संचालकों के लिए चेतावनी
नगर निगम ने होटल, ढाबा और रेस्टोरेंट संचालकों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया है कि महावीर जयंती के दिन मांसाहारी व्यंजन न परोसें। आदेश का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।