अंबिकापुर (छत्तीसगढ़) – छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां नकली पनीर बनाने वाली अवैध डेयरी का भंडाफोड़ किया गया है। प्रशासन की टीम ने सागर डेयरी, बिशुनपुर खुर्द में छापा मारते हुए लगभग 150 किलो नकली पनीर जब्त किया है। इस कार्रवाई ने न सिर्फ स्थानीय जनता को चौंका दिया बल्कि प्रशासन की सतर्कता को भी उजागर किया है।
लंबे समय से चल रहा था फूड फ्रॉड का धंधा
सूत्रों के मुताबिक, अंबिकापुर में नकली पनीर और खोवा बनाने का अवैध कारोबार पिछले कई महीनों से सक्रिय था। इस मामले में खाद्य सुरक्षा विभाग को कई बार शिकायतें मिल चुकी थीं। इसी के आधार पर शाम को छापामार कार्रवाई की गई, जहां गंदगी और मिलावटी सामग्री के साथ पनीर बनता मिला।
फूड सेफ्टी एक्ट के तहत टीम ने जब्त सामग्री की लैब जांच के निर्देश दिए हैं और डेयरी संचालक के खिलाफ जल्द ही एफआईआर दर्ज की जा सकती है।
सूरजपुर में सामने आया कालाधन खपाने का मामला: म्युल अकाउंट से 2.10 लाख का फर्जीवाड़ा
सूरजपुर (छत्तीसगढ़) – 21 मार्च, शुक्रवार को सूरजपुर जिले में एक और बड़ा मामला सामने आया, जहां कुछ लोगों ने नए बैंक अकाउंट खोलकर कालाधन खपाने का गोरखधंधा किया। पुलिस ने मामले में 5 फर्जी एकाउंट संचालकों को गिरफ्तार कर लिया है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी म्युल अकाउंट (Mule Account) के जरिए बड़ी रकम इधर-उधर कर रहे थे। इस फर्जीवाड़े में 2 लाख 10 हजार रुपए के लेनदेन का अब तक खुलासा हो चुका है। कोतवाली पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है और बैंक खातों की ट्रांजैक्शन हिस्ट्री खंगाली जा रही है।